img

देश- मनीष सिसोदिया(Manish sisodiya) की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली की राजनीति(politics) में हलचल मच गई है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया(Manish sisodiya) और मंत्री सत्येंद्र जैन(Satyendra Jain) के इस्तीफे को मंजूरी देते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(chief minister arvind kejriwal) ने उनके विभागों को विभाजित कर दिया है।

अरविंद केजरीवाल(Arvind kejriwal) ने मनीष सिसोदिया(Manish sisodiya) के मंत्रालयों को मिनिस्टर कैलाश गहलोत(kailash gahlot) और सोशल वेलफेयर मिनिस्टर राजकुमार आनंद (Rajkumar annad)के बीच बांट दिया है। वहीं इनके कंधों पर फाइनेंस, प्लानिंग, पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट, पावर, होम, अर्बन डवलेपमेंट, इरिगेशन एंड फ्लड कंट्रोल और जल मंत्रालय की जिम्मेदारी भी आई है।
इसके साथ ही दिल्ली सरकार में मंत्री राजकुमार आनंद (Rajkumar Anand) को शिक्षा मंत्रालय, लैंड एंड बिल्डिंग डिपार्टमेंट, विजिलेंस, सर्विसेज, टूरिज्म, आर्ट कल्चर एंड लैंग्वेज, लेबर, रोजगार, हेल्थ और इंडस्ट्री पोर्टफोलियो मिनिस्ट्री दी गई है।
बता दें दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया(Manish sisodiya) और मंत्री सत्येंद्र जैन(Satyendra Jain) इस वक्त सीबीआई की हिरासत में हैं। मनीष सिसोदिया की याचिका पर सुनवाई करने से सुप्रीम कोर्ट(supreme court) ने इनकार कर दिया है।