img

अंतरराष्ट्रीय अंबेडकर भवन  नई दिल्ली में पश्चिम बंगाल की सीतादेवी राठी को कबीर कोहिनूर सम्मान 2023 से नवाजा गया है । विश्व स्तरीय  कबीर कोहिनूर पुरस्कार कबीर दास जी के 505 वे महापरिनिर्वाण दिवस पर 5 फरवरी,2023 को सद्गुरु कबीर आश्रम सेवा संस्थान बड़ीखाटू ,नागौर(राजस्थान)व मगहर धाम (उत्तरप्रदेश) के संयुक्त तत्वावधान में परम पूजनीय महंत व पूर्व केंद्रीय टी बोर्ड सदस्य श्री नानकदास जी महाराज , विश्व शांति दूत आचार्य लोकेश मुनि जी महाराज,अलवर सांसद श्री बालक नाथ जी,वरिष्ठ भाजपा नेता श्री श्याम जाजू जी,पूर्व टी बोर्ड सदस्य सी आर चौधरी जी,रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष श्री रमेश जी,पद्मश्री से सम्मानित पर्यावरण प्रेमी श्री हिम्मता राम जी,लन्दन से आयी श्रीमती डॉ परीन सोमानी जी,जिम्बाब्वे यूनिवर्सिटी के कुलपति सौरभ पाण्डे जी ,अमेरिका से आये श्री इंद्रकुमार , UK से पधारे श्री संदीप मारवाड़ जी,मगहर धाम के महंत श्री विचार दास जी , अयोध्या धाम के पीठाधीश्वर श्री सुधीर जी महाराज जी सहित कई  अन्य प्रतिष्ठित जनों की गरिमामयी पावन उपस्थिति में श्रीमती सीता देवी राठी जी को यह सम्मान प्रदान किया गया है।

यह पुरस्कार उन्हें उत्कृष्ट कविता व साहित्य सृजन के लिए प्रदान किया गया है।  यह सम्मान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए चयनित लोगो को प्रदान किया गया है। इससे पहले सीतादेवी राठी जी को असम मुख्यमंत्री जी सम्मानित कर चुके हैं। नारी रत्न सम्मान से भी सम्मानित लेखिका को कई अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय  पुरस्कार मिल चुके हैं । पश्चिम बंगाल माहेश्वरी समाज की साहित्य संयोजिका का प्रतिनिधित्व कर रही लेखिका को इस सम्मान के मिलने से बेहद खुशी है, उन्होंने अपने शहर, प्रदेश और माहेश्वरी समाज का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है ।इसके लिएपूरे माहेश्वरी समाज में खुशी की लहर है।