सिद्धारमैया बनेंगे मुख्यमंत्री, डीके शिवकुमार को मिला उपमुख्यमंत्री का पद
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया कर्नाटक के मुख्य मंत्री बनेगे। वहीं डी.के. शिवकुमार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस परिपेक्ष्य में कहा है कि घोषणा सभी की सहमति के साथ होगी। सूत्रों के मुताबिक 20 मई को बेंगलुरु में दोनों अपने पद की शपथ ग्रहण करेंगे।
Congress Legislative Party (CLP) meeting called in Bengaluru today (18th May) at 7pm.#KarnatakaCMRace pic.twitter.com/MxzOhbfJCD
— ANI (@ANI) May 17, 2023