img

कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार में भगदड़ मचने से कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है! वीआईपी गेट से कुछ लोगो को इंट्री दी जा रही थी, इसी बीच एक महिला को करंट लग गया और भगदड़ मच गई। भगदड़ मचने का मुख्य कारण इंतजाम से ज्यादा भीड़ जुटना बताया जा रहा।

टाइम्स के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा के जैतपुर मैट्रो के पास में नौ जुलाई से बाबा बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री द्वारा कथा का आयोजन कराया जा रहा है। बाबा बागेश्वर सरकार के कथा कार्यक्रम में पहले दिन कलश यात्रा के बाद कथा का शुभारंभ हुआ था। तय कार्यक्रम के तहत 12 जुलाई यानी आज दिव्य दरबार का कार्यक्रम था। 

दोपहर में करीब 12 बजे अपने चिर-परिचित अंदाज में बाबा धीरेंद्र शास्त्री मंच पर पहुंचे।  स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि दिव्य दरबार होने के कारण आज लाखों की संख्या में लोग पहुंचे थे। इसी दौरान अपनी अर्जी लगाने की होड़ में भीड़ बेकाबू हो गई। इसके बाद मची भगदड़ में महिलाओं समेत करीब 10 लोग घायल हो गए हैं। उन्हें एंबुलेंस के जरिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।