Supreme Court New Judges: सुप्रीम कोर्ट में तीन नए जजों की नियुक्ति हुई है। जिन तीन जजों की नियुक्ति सुप्रीम कोर्ट में हुई उनके नाम सतीश चंद्र शर्मा, ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह और संदीप मेहता हैं। तीन नए जजों के साथ अब सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या 34 हो गई है। इसकी जानकारी विधि मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी। बता दें नियुक्त हुए तीन नए जज दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) के मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा, राजस्थान हाई कोर्ट (Rajasthan High Court) के मुख्य न्यायाधीश ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह और गुवाहाटी हाई कोर्ट (Gauhati High Court) के मुख्य न्यायाधीश संदीप मेहता हैं।
किसने की जजों के नाम की सिफारिश:
तीनों जजों की नियुक्ति चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड, जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस सूर्यकांत की कॉलेजियम की सिफारिश पर हुई है। सुप्रीम कोर्ट में मान्य रूप से 34 जजों की नियुक्ति हो सकती थी। अभी यह संख्या महज 31 थी। काफी समय से सुप्रीम कोर्ट तीन नए जजों की नियुक्ति की योजना बना रहा था। वही अब सुप्रीम कोर्ट को तीन नए जज मिल गए हैं।
जजों की नियुक्ति पर कॉलेजियम का बयाना :
कॉलेजियम ने कहा- सुप्रीम कोर्ट में जजों के पद रिक्त थे। यह उचित नहीं था। कोर्ट में जजों का काम दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। बोझ कम करने के लिए जजों के सभी पदों को भरना आवश्यक था। हमनें कोर्ट का काम सुनियोजित ढंग से हो और कोर्ट में जज का कोई भी पद रिक्त न रहे इसलिए तीन नए जजों की नियुक्ति की है। तीनों जजों के नाम काफी विचार विमर्श के बाद भेजे गए हैं।
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।