देश– आज यानी 13 मार्च से बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू हो रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज होने वाले बजट सत्र के लिए विपक्ष की मीटिंग जारी है। बताया जा रहा है विपक्ष आज सदन में सरकार को अदानी मुद्दे के साथ-साथ केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के परिपेक्ष्य में घेरेगा।
दावा है कि आज 10 बजे विपक्ष एकसाथ राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में एकत्रित होगा और उनकी मीटिंग होगी। मीटिंग में आगामी रणनीतियों के साथ-साथ कई अमुख मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।
कांग्रेस नेता सुरेश ने बजट सत्र शुरू होने से पूर्व यह साफ किया है कि वह सदन में अदानी मुद्दे को उठाते रहेंगे। क्योंकि पिछड़े सत्र में सत्ताधारी दल ने उनके सवालों के कोई जवाब नहीं दिए थे।
अनुमान है कि आज सदन में मुख्य रूप से केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का मुद्दा उठाया जाएगा। वहीं तृणमूल कांग्रेस की ओर से महंगाई और बेरोजगारी पर चर्चा हो सकती है।
जानकारों का कहना है कि बजट सत्र काफी हंगामेदार हो सकता है। कांग्रेस और बीजेपी में आमने-सामने के कटाक्ष देंखने को मिलेंगे। वहीं उम्मीद है कि बीजेपी कांग्रेस नेता के बयानों को लेकर उनपर जमकर बरस सकती है।