भारी बारिश से केदारनाथ घाटी में तीन मंजिला इमारत ताश के पत्तों की तरह ढह गयी
केदारघाटी में बारिश का दौर लगातार जारी है। भारी बारिश के चले नदी नाले उफान पर हैं। भारी बारिश के चलते प्रदेश में हादसे भी हो रहे हैं। रातभर हुई बारिश के कारण केदारघाटी में एक तीन मंजिला होटल देखते ही देखते जमींदोज हो गया।
राहत वाली बात है कि किसी हताहत होने की खबर नहीं है। होटल में रह रहे लोगों ने होटल को पहले ही खाली कर दिया था। केदारनाथ हाईवे जगह-जगह बंद हो गया है। कई स्थानों पर हाईवे वॉशआउट भी हो गया है। केदारनाथ आने-जाने वाले यात्री जगह जगह फंसे हुए हैं।
VIDEO | Three-storey building collapsed in Uttarakhand's Rudraprayag amid heavy rainfall earlier today. No injuries reported.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 8, 2023
(Source: Third Party) pic.twitter.com/tAtCefbjUn
घाटी में भारी बारिश से हो रहे हादसों को लेकर लोग डरे हुए हैं। लोगों को डर सता रहा है कि कहीं भारी बारिश के चलते उनके घर ना गिर जाए। फिलहाल उत्तराखंड में बारिश जारी है।