देश- बीते दिन आम आदमी पार्टी(Aam admi party) के कद्दावर नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया(deputy chief minister Manish sisodiya) को सीबीआई(CBI) ने आठ घण्टे की लंबी पूछताछ के बाद हिरासत में ले लिया है। आम।आदमी पार्टी के नेता लगातार इस परिपेक्ष्य में केंद्र की मोदी सरकार(Central government) और सीबीआई(CBI) को घेरे में ले रहे हैं। आप नेताओं का आरोप है की सरकारी संस्थाओं पर सरकार का आधिपत्य है। अब वह वही कर रही है जो सरकारी संस्थाएं(government institute) चाहती हैं।
वहीं आप नेता AAP नेता गोपाल राय ने मनीष सिसोदिया(Manish sisodiya) की गिरफ्तारी पर ट्वीट कर कहा, शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी और अडानी(Gautam adani) से यारी के विरोध में आज पूरे देश में प्रदर्शन करके Black Day मनाएगी आम आदमी पार्टी(Aam admi party).आज दिल्ली में भाजपा (BJP)के राष्ट्रीय कार्यालय पर दोपहर 12 बजे होगा विरोध प्रदर्शन। आप भी जरूर पहुंचें।