Home राष्ट्रीय ट्वीटर ने बीबीसी को बताया सरकारी मीडिया संस्थान

ट्वीटर ने बीबीसी को बताया सरकारी मीडिया संस्थान

30
0

देश– एलन मस्क ने ट्विटर खरीद लिया, ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल को बाहर का रास्ता दिखाया। ब्लू टिक वैरिफिकेशन को पैसे से बेचना शुरू किया। कई प्रतिबंधित अकाउंट को बहाल कर दिया। वहीं अब समाचार कम्पनी BBC को ट्वीटर ने सरकारी मीडिया करार दे दिया है।

 ट्वीटर ने बीबीसी को गोल्ड टिक दिया है। ट्वीटर के इस कारनामे पर बीबीसी की प्रतिक्रिया आई है। बीबीसी ने इसका विरोध करते हुए कहा- स्टेट एफिलिएटेड मीडिया अकाउंट ऐसे आउटलेट हैं जहां स्टेट फाइनेंशियल रिसोर्सेज डायरेक्ट या इनडायरेक्टली पॉलिटिकल दबावों या प्रोडक्शन और डिस्ट्रिब्यूशन पर कंट्रोल के जरिए एडिटोरियल कंटेंट पर कंट्रोल रखता है।
बीबीसी का दावा है कि वह गोल्ड टिक के परिपेक्ष्य में ट्वीटर से संवाद कर रहे हैं। जल्द ही इस मामले में सुधार देंखने को मिलेगा। इस बीच दोनों के मध्य ट्वीटर वार जारी है। कहा गया है कि बीबीसी स्वतंत्र है और हमेशा रहा है। बता दें ट्वीटर पर बीबीसी के 2.2 मिलियन फॉलोवर्स हैं।
बता दें बीबीसी न्यूज़ (वर्ल्ड) और बीबीसी ब्रेकिंग न्यूज के साथ बीबीसी के अन्य हैंडल्स को गोल्ड लेवल ही दिया गया है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।