Home राष्ट्रीय उमेश पाल हत्याकांड:- इस थाने में नहीं चलता योगी राज, यहां है...

उमेश पाल हत्याकांड:- इस थाने में नहीं चलता योगी राज, यहां है अपराधियों का दबदबा

18
0

देश– माफिया अतीक अहमद केस गुर्गों के हाथ उमेश पाल(Umesh pal Murder case) की उत्तरप्रदेश के प्रयागराज(Pryagraj uttarpradesh) में दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। उमेश पाल हत्याकांड मामले से पूरा यूपी दहल गया है। प्रयागराज हाई कोर्ट(Pryagraj High court) इस मामले को जानकर सुन्न रह गया है।

वहीं अब इस मामले को इंगित करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट(allahabad high court) ने योगी सरकार(Yogi government) को फटकार लगाते हुए कहा, थाना क्षेत्र धूमनगंज में उमेश पाल की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या हुई है। इससे साफ है यहां योगी आदित्यनाथ का राज नहीं चलता है। यहां अपराधियों का राज चल रहा है।
हाई कोर्ट की यह टिप्पणी योगी आदित्यनाथ के उस बयान पर तमाचा है। जिसमे वह कहते दिख रहे हैं कि यूपी में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। वह उत्तरप्रदेश से अपराधियों को उखाड़ फेंकेंगे। अपराधी उत्तरप्रदेश छोड़ने के लिए तैयार रहें। अब उन्हें जेल के पीछे जाने से कोई नहीं रोक सकता। 
लेकिन जब उमेश पाल हत्याकांड होता है तो यह योगी आदित्यनाथ के सभी दावों को खारिज करता है और बताता है कि यूपी में आज भी अपराध जिंदा है और उत्तरप्रदेश में अपराधियों के मन से योगी आदित्यनाथ सरकार का भय खत्म हो गया है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।