देश- उत्तरप्रदेश(uttarpradesh) भारत का सबसे बड़ा राज्य है। देश की राजनीति(politics) का ह्रदय कहे जाने वाले उत्तरप्रदेश(uttarpradesh) में मेडिकल कॉलेज(medical College) से लेकर कई बड़े शिक्षण संस्थान हैं। अलग-अलग राज्यों से लोग उत्तरप्रदेश(education in uttarpradesh) में शिक्षा ग्रहण करने आते हैं। लेकिन अगर हम यूपी की यूनिवर्सिटी(uttarpradesh universities ranking) की रैंकिंग की बात करें तो उसके मुताबिक उत्तरप्रदेश(uttarpradesh education system) की शिक्षण व्यवस्था बदहाल है और यूपी की कोई भी स्टेट यूनिवर्सिटी देश के टॉप 100 (top 100 University list) में नहीं शामिल है।
अभी हाल ही में सीएजी(CAG) ने जब टॉप 100 यूनिवर्सिटी(Top hundred universities) की लिस्ट निकाली। तो इसमें यूपी की कोई भी यूनिवर्सिटी नहीं दिखी। वहीं इस रिपोर्ट के मुताबिक शिक्षा के मामले में सबसे खराब स्थिति लखनऊ विश्वविद्यालय(Lucknow University) और महात्मा गांधी काशी विश्विद्यालय(Mahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth University) की दिखाई गई है। यह दोनों यूनिवर्सिटी ऐसी है जिनमे हर वर्ष करीब 60 हजार से अधिक विद्यार्थी पढ़ाई करके बाहर निकलते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक इन संस्थानों से निकले छात्रों(students) को रोजगार(employment) नहीं मिल पा रहा है। वहीं संस्थानों को इसका बोध नहीं है कि संस्थान से निकले छात्र अपने बेहतर भविष्य के लिये क्या कर रहे हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है काशी विद्यापीठ(Kashi Vidyapeeth) के 70 से 80 फीसदी और लखनऊ विश्वविद्यालय के 50 से 60 फीसदी छात्र पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप का लाभ उठा रहे हैं।
क्यों नहीं मिल रहा रोजगार-
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इन विश्विद्यालय(universities) से निकले छात्रों को रोजगार(employment) न मिलने का अमुख कारण उनके अंदर स्किल्स की कमी होना है। छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय(University) में उनकी क्लास परंपरागत तरीके से नहीं होती हैं। प्रोफेसर का फोकस किताबी ज्ञान देने में रहता है। छात्रों को कोई भी स्किल डिवेलपमेंट का कोर्स नहीं करवाया जाता है।
Text ExampleDisclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।