;
national

नागिन में दिखेंगे वत्सल सेठ

×

नागिन में दिखेंगे वत्सल सेठ

Share this article
नागिन में दिखेंगे वत्सल सेठ
नागिन में दिखेंगे वत्सल सेठ

मनोरंजन: टीवी का लोकप्रिय शो नागिन 6 दर्शकों लगातार दर्शकों की पसंद बना हुआ है। तेजस्वी प्रकाश की दमदार एक्टिंग सभी को पसंद आ रही है। विजुअल्स लोगों को शो से जोड़े रखे हुए हैं। शो में आय दिन एक नया ट्विस्ट देखने को मिलता है कभी जाने वाले लोग वापस आ जाते हैं तो कभी नागिन की शक्तियां चली जाती हैं। वहीं अब खबर आ रही है कि नागिन 6 के नए एक्टर की एंट्री होने वाली है। 

ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक शो में लीप आने वाला है। शो में अब एक्टर वत्सल सेठ की एंट्री होगी। बताया यह भी जा रहा है कि एक्टर वत्सल सेठ तेजस्वी प्रकाश के साथ लीड रोल में नजर आएंगे। वहीं एक्टर भी सुपरनैचुरल जॉनरे में अपने डेब्यू को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। 

Advertisement
Full post

बता दें कि  वत्सल ने तीन साल के लिए टेलीविजन से ब्रेक लिया था. एक्टर को आखिरी बार ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ में निशांत माहेश्वरी उर्फ ​​नन्नू की भूमिका में देखा गया था. उन्हें ‘एक हसीना थी’, ‘हासिल’, और ‘रिश्तों का सौदागर- बाजीगर’ जैसे शो के लिए भी जाना जाता है. ‘नागिन 6’ के अलावा वत्सल सेठ अपकमिंग शो ‘तितली’ में भी नजर आएंगे