तमिलनाडु में मजदूरों के साथ हिंसा, गरमाई सियासत उपमुख्यमंत्री का आया बयान

जनसंदेश ऑनलाइन ताजा हिंदी ख़बरें सबसे अलग आपके लिए

  1. Home
  2. राष्ट्रीय

तमिलनाडु में मजदूरों के साथ हिंसा, गरमाई सियासत उपमुख्यमंत्री का आया बयान

तमिलनाडु में मजदूरों के साथ हिंसा, गरमाई सियासत उपमुख्यमंत्री का आया बयान


देश- तमिलनाडु(Tamilnadu) में बिहार(Bihar) के मजदूरों पर हिंसा जारी है। मजदूरों पर हो रही हिंसा के परिपेक्ष्य में विपक्ष लगातार बिहार की सत्ताधारी सरकार(State government) पर हमलावर है। वहीं अब इस मामले में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव(Deputy chief minister Tejashwi yadav) का बयान आया है। उन्होंने कहा, यदि आपको हमपर यकीन नहीं है तो आप केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह(Union Home minister Amit Saha) से जांच करवा लीजिए।

क्योंकि तमिलनाडु पुलिस(Tamilnadu police) के महानिदेशक के दावे के बाद भी बीजेपी लगातार आरोप लगा रही है कि तमिलनाडु में मजदूरों को बुरी तरह पीटा जा रहा है और उनके साथ अत्याचार हो रहे हैं। वहीं इस मामले को लेकर बिहार के चिराग पासवान ने केंद्रीय गृह मंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।

क्या कहती है बिहार पुलिस-

तमिलनाडु पुलिस के महानिदेशक ने इस मामले को इंगित करते हुए कहा- तमिलनाडु में किसी के साथ कोई हिंसा नहीं हुई है। यह वीडियो पुराना है। वीडियो में बिहार के मजदूरों के मध्य गुटबाजी हुई और लड़ाई होते दिख रही है। वहीं जो दूसरा वीडियो सामने आया है वह कोयम्बटूर का है जिसमे स्थानीय लोग आपस में भिड़े हुए हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर झूठ और भ्रम फैला रहा है।
बता दें बीते दिनों सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हुए, दावा है कि वीडियो में जिन लोगों के साथ हिंसा की जा रही है वह बिहार के मजदूर हैं और तमिलनाडु में उनके साथ दोहरा व्यवहार हो रहा है।

विधानसभा में हुआ बवाल-

बिहार के मजदूरों के साथ हुई हिंसा के मामले को विधानसभा में हवा दी गई। विपक्ष नेता विजय कुमार सिन्हा ने कहा, तमिलनाडु के महानिदेशक ने जो बयान दिया है वह सरासर झूठ है। उनके पास एक फोन आया है। फोन तमिलनाडु के प्रवासी का था जो बता रहा था कि तमिलनाडु में उनके साथ हिंसा हो रही है उन्हें बुरी तरह पीटा जा रहा है।
हमने उस नम्बर पर सम्पर्क किया लेकिन हमारा पुनः उस नम्बर पर संपर्क नहीं हुआ। सरकार से हमारी मांग है कि टीम बनाकर इस मामले पर सक्रिय जांच कराए और वहां फसे लोगों को सुरक्षित वापस लेकर आए।

Around The Web

राष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश