त्रिपुरा में शुरू हुआ मतदान, 2 मार्च को आएगा परिणाम

Election update:- त्रिपुरा में 60 विधानसभा सीटों पर मतदान आरंभ हो गया है। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ है। जो शशाम 4 बजे तक जारी रहेगा। वहीं चुनाव के नतीजे 2 मार्च को सामने आएंगे।
सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग ने वोटिंग के लिए 3337 मतदान केंद्र बनाए हैं। वहीं इसमें 1100 सेंटर को संवेदनशील और 28 को क्रिटिकल सेंटर बनाया है। त्रिपुरा चुनाव में मुख्य मुक़ाबला बीजेपी-आईपीएफटी गठबंधन और सीपीआई एम, कांग्रेस और तिपरा मोथा के बीच है।