वाह रे दिल्पली पुलिस हलवानों पर हमला, पत्रकार को दिया धक्का, महिला आयोग की अध्यक्ष को डाला जेल में

जनसंदेश ऑनलाइन ताजा हिंदी ख़बरें सबसे अलग आपके लिए

  1. Home
  2. राष्ट्रीय

वाह रे दिल्पली पुलिस हलवानों पर हमला, पत्रकार को दिया धक्का, महिला आयोग की अध्यक्ष को डाला जेल में

वाह रे दिल्पली पुलिस हलवानों पर हमला, पत्रकार को दिया धक्का, महिला आयोग की अध्यक्ष को डाला जेल में 


ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और कॉमनवेल्थ पदक विजेता विनेश फोगाट की अगुवाई में जंतर मंतर पर कुश्ती संघ के प्रमुख ब्रज भूषण शरण सिंह के खिलाफयौन शोषण मामले में प्रदर्शन जारी है. वहीं कल जंतर-मंतर पर जब पहलवानों पर हमला हुआ तो दिल्ली पुलिस सवालों के घेरे में आ गई.

पहलवानों का दावा है - दिल्ली पुलिस ने उनके साथ अभ्र्द्रता की और जब एक्शन लिया तो उनके दो साथी इसमें घायल हुए.घायल पहलवानों के नाम दुष्यंत फोगाट और राहुल बताया गया है. विनेश फोगाट का इस मामले में कहना है- यह सरासर न इंसाफी है हम यहाँ अपने लिए न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं और हमारे ऊपर हमला हो रहा है. अगर यही है तो हमको सीधे ही मार दो यह सब क्यों. 

दिल्ली पुलिस का दावा है कि आम आदमी पार्टी के नेता इस विवाद की जड़ हैं वह बिना अनुमति के प्रदर्शन स्थल पर फोल्डिंग बेड ला रहे थे जिसको लेकर उनकी और पुलिस की बहस हुई व विवाद को गति मिली. हालाकि पुलिस के दावे को पहलवानों ने खारिज कर दिया है.

इसके अलावा कल पुलिस कर्मियों ने प्रदर्शन में पहुचे कई लोगों के साथ दोहरा व्यवहार किया दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल को प्रदर्शन में शामिल नही होने दिया.उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा- दिल्ली पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया है . वहीं स्वतंत्र पत्रकार साक्षी जोशी ने दावा किया है कि दिल्ली पुलिस ने उनके साथ अभद्रता की, उनको धक्का दिया,कैमरा बंद करवाया औरइस दौरान उनके कपड़े भी फाड़ दिए गये.

Around The Web

राष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश