Home राष्ट्रीय क्या नेताजी वामपंथी थे?

क्या नेताजी वामपंथी थे?

30
0

देश : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने बीते  दिन बयान दिया कि यदि नेता जी जिन्दा होते तो देश का बंटवारा नही होता। उनके बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता  जयराम रमेश ने कहा – जो लोग चुप रहते हैं अधिक बोलते नहीं है वह अब बिगाड़ने वाले लोगों की जमात में शामिल हो गए हैं। उन्हें याद होना चाहिए कि बंगाल बटवारे का जिम्मेदार कौन है जन संघ नेता श्यामा प्रसाद की वजह से ही बंगाल विभाजन हुआ। 

क्या बोले जयराम रमेश : 

क्या नेताजी ने गांधी को चैंलेंज किया था? बेशक, उन्होंने किया था.
क्या नेताजी वामपंथी थे? बेशक, वे थे.
क्या नेताजी सेक्युलर थे? बेशक, और डटकर थे.
अगर नेताजी जिंदा होते तो क्या बंटवारा नहीं होता? कौन कह सकता है क्योंकि 1940 तक नेताजी फॉरवर्ड ब्लॉक बना चुके थे. इस पर आपकी राय हो सकती है लेकिन यह एक विरोधाभासी सवाल है.

जयराम रमेश ने आगे लिखा, एक बात डोभाल ने नहीं कही. नेताजी के बड़े भाई शरत चंद्र बोस के कड़े विरोध के बावजूद बंगाल के विभाजन का समर्थन करने वाले श्यामा प्रसाद मुखर्जी थे. मैं डोभाल को रुद्रांशु मुखर्जी की 2015 की बेहतरीन किताब पैरेलल लाइव्स की एक प्रति भेज रहा हूं. उन्हें कम से कम कुछ वास्तविक इतिहास जान लेना चाहिए.

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।