Home राष्ट्रीय हर घर पहुंचेगा पानी, नहीं बसूला जाएगा कनेक्शन शुक्ल

हर घर पहुंचेगा पानी, नहीं बसूला जाएगा कनेक्शन शुक्ल

22
0

देश– दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली वालों को सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं। वहीं अब दिल्ली वालों को साफ पानी मुहैया करवाने के लिए दिल्ली सरकार ने कमर कस ली है। लगातार इसके परिपेक्ष्य में मीटिंग की जा रही हैं और रणनीति बनाई जा रही है।

वहीं बीते दिन जब इस परिपेक्ष्य में मीटिंग हुई- तो साफ पानी को लेकर रिपोर्ट देखी गई और हर घर पर पानी का कनेक्शन पहुंचाने के लिए बात की गई। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बढाने के संदर्भ में बात की।
सीएम ने कहा, ज्यादातर कालोनियों में वाटर कनेक्शन लगाए जाएंगे। लोगों को कनेक्शन के लिए बिल नहीं देना होगा। वहीं हमे यह प्रयास भी करना होगा कि हम पानी की बर्बादी को रोक सकें। क्योंकि पानी व्यर्थ करना सबसे बड़ा अपराध है। बता दें इस बैठक में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे हैं।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।