देश: भीषण गर्मी से हाहाकार मचा हुआ है। तपन से लोगों की हालत खराब है। हर कोई अब यही चाहता है कि काश थोड़ी बारिस हो जाए और गर्मी के कहर से राहत मिले। वहीं अब मौसम विभाग की ओर से खबर आ रही है कि दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में अभी कुछ दिन गर्मी का कहर जारी रहेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक़ – बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में लू के साथ तपन जारी रहेगी। पारा अभी ऊपर चढ़ने की संभावना हैं। हालाकि गुजरात में आए बिपारजॉय चक्रवात की वजह से दिल्ली एनसीआर में बेमौसम बरसात की संभावना है। इसके साथ ही 17-20 के बीच सभी राज्यों में मानसून दस्तक देगा।