Home राष्ट्रीय West Bengal Panchayat Election 2023: हिंसा, हल्ला और हत्या के बीच वोटिंग...

West Bengal Panchayat Election 2023: हिंसा, हल्ला और हत्या के बीच वोटिंग जारी

32
0

West Bengal Panchayat Election 2023: पश्चिम बंगाल में पंचायत का चुनाव हो रहा है. कई जगहों से हिंसा की खबरें आ रही हैं. अलग-अलग जगहों पर दो गुट में हुए विवाद के कारण अब तक 3 लोगों की जान जा चुकी है. यह चुनाव एक चरण में हो रहा है. 2 लाख से अधिक प्रत्याशी मैदान में हैं जो 73887 सीटों के लिए फाइट कर रहे हैं. प्रदेश के 5.67 करोड़ वोटर्स इन प्रत्याशियों के तकदीर का फैसला करेंगे. 

चुनावी झड़प को लेकर बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ने कहा कि इलेक्शन कमीशन और राज्य सरकार ने मिलकर इस चुनाव को निष्पक्ष नहीं होने देने का फैसला कर लिया है. केंद्र सरकार ने जो सेंट्रल फोर्स भेजा, उसे काम पर नहीं लगाया गया है. TMC के कार्यकर्ता दूसरे दलों के नेता और सपोर्टर्स पर हमला कर रहे हैं. इस चुनाव के कोई मतलब नहीं समझ में आ रहा है.

नॉर्थ 24 परगना जिला के  Pirgachha में स्वतंत्र उम्मीदवार के बूथ एजेंट अब्दुल्ला की हत्या कर दी गई है. गांव के लोग इस घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका आरोप है कि TMC प्रत्याशी मुन्ना बीबी का पति इस हत्या के पीछे है और वे उसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. इसी तरह कूच बिहार के फलिमारी  ग्राम पंचायत पर बीजेपी प्रत्याशी के पोलिंग एजेंट माधव विश्वास की भी हत्या कर दी गई है. प्रत्याशी भी बुरी तरह घायल हो गया है.

बता दें कि इस पंचायती चुनाव की घोषणा के बाद से ही TMC और BJP कार्यकर्ताओं के बीच भयंकर झड़प है और अब तक कुल 19 लोगों की जान जा चुकी है. 2024 में लोकसभा का चुनाव होने वाला है. उससे पहले बंगाल में बीजेपी अपनी पैठ मजबूत करना चाहती है. यह चुनाव एक लिटमस पेपर टेस्ट की तरह है और दोनों पार्टियां अपना पूरी जोर लगा दी है.

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।