देश– पटना में स्थित खान जीएस सेंटर खूब लोकप्रिय है। छात्रों की भीड़ कोचिंग सेंटर में उमड़ती है। खान सर के पढ़ाने का स्टाइल हर किसी को भाता है। सूत्रों के मुताबिक खान सर के पास रोजाना 5 हजार से अधिक छात्र जीएस पढ़ने आते हैं।
खान सर के जीएम पढ़ने का स्टाइल इतना लोकप्रिय है कि ऑनलाइन ऑफलाइन क्लास करने के लिए लाखों बच्चे इनके साथ जुड़े हुए हैं। लेकीन खान सर पूरे देश में कैसे लोकप्रिय हुए यह बात हर कोई जानना चाहता है।
खान सर वैसे तो बेहद सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं। वह अपने छात्रों के साथ बड़े सहज रहते हैं। लेकिन कई बार पढाई के दौरान उन्होंने ऐसे विवादित बयान दिए हैं कि हर कोई उनकी चर्चा करने लगा।
जानें अब किस विवाद में घिरे खान सर-
वैसे तो खान सर ने अनेकों ऐसे बयान दिए हैं कि लोग उनको लेकर टिप्पणी करने से नहीं चूकते। लेकिन अभी हाल ही में खान सर ने यू ट्यूबर मनीष कश्यप को लेकर कुछ ऐसा कह दिया कि उनके बयान की चर्चा होने लगी।
मनीष कश्यप ने कई कोचिंग सेंटर की आर्थिक सहायता की है। बिहार पुलिस ने कहा उनको इस बात की जानकारी मिली है कि खान सर कोचिंग संस्थान और मनीष कश्यप का कुछ सम्बंध रहा है। हम इसकी जांच कर रहे हैं। आरोप है मनीष कश्यप पैसा लेकर कोचिंग सेंटर की पेड़ स्टोरी अपने चैनल पर चलाते थे।
लेकिन इस मामले पर खान सर कहते हैं- वह पत्रकार हैं उनसे मेरी सामान्य जान पहचान है। मेरे अपना चैनल मनीष कश्यप से बहुत बड़ा है। मुझे उनके प्रचार की कोई आवश्यकता नहीं है। कुछ लोग अपने व्यू बढ़ाने के लिए मेरे नाम का उपयोग कर रहे हैं।