PM केयर फंड का रुपया कहां खर्च हो रहा- अभिषेक मनु सिंघवी

जनसंदेश ऑनलाइन ताजा हिंदी ख़बरें सबसे अलग आपके लिए

  1. Home
  2. राष्ट्रीय

PM केयर फंड का रुपया कहां खर्च हो रहा- अभिषेक मनु सिंघवी

अभिषेक मनु सिंघवी


देश - कांग्रेस लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है। वहीं अब कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने पीएम केयर फंड को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- पीएम केयर फंड की 60 फ़ीसदी राशि जनता से आई है। यह न तो किसी आरटीआई के दायरे में आता है और न ही किसी ऑडिट के दायरे में। पीएम केयर फंड में इतने बड़े स्तर पर पैसा आ रहा है और धड़ाके से खर्च हो रहा है। लेकिन इसका कोई कानूनी आधार नहीं है। 

उन्होंने आगे कहा- पीएम केयर्स में 60 प्रतिशत धन ओएनजीसी, एनटीपीसी, आईओसी के साथ सरकार संचालित कंपनियों से आती है। पीएम केयर फंड में पारदर्शिता लाने की आवश्यकता है। पीएम केयर फंड विवाद में हैं आय-दिन इसको लेकर सवाल उठते हैं। यह सब यह साबित करता है कि इसे लापरवाह सरकार लेकर आई, लापरवाह पार्टी लेकर आई, लापरवाह प्रधानमंत्री लेकर आई। 

कांग्रेस की ओर से हुए ट्वीट के मुताबिक़ - प्रधानमंत्री जी से PM केयर फंड के बारे में हमारे कुछ सवाल हैं।

1. आप हर महीने वेबसाइट पर पीएम केयर फंड का पूरा खर्चा, प्राप्त राशि, दानदाता का नाम शेयर क्यों नहीं करते हैं?

2. CAG को रिपोर्ट क्यों नहीं देते?
 
3. पारदर्शिता के लिए आप RTI में रिपोर्ट क्यों नहीं देते हैं?

4. किसी विधायिका का सहयोग क्यों नहीं लेते या किसी एक्ट के तहत कोई नोटिफिकेशन जारी क्यों नहीं करते हैं? 

5. इसे आंशिक रूप से कानून का रूप क्यों नहीं देते?

6. इतने वर्षों में आपने एक भी श्वेत पत्र क्यों जारी नहीं किया?

7. PM केयर फंड का रुपया कहां खर्च हो रहा है?

8. किसी भी क्षेत्र में पैसा खर्च करने का फैसला किस मापदंड के तहत लिया जाता है?

Around The Web

राष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश