Home राष्ट्रीय त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में किसका होगा राजतिलक

त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में किसका होगा राजतिलक

17
0

देश- त्रिपुरा(Tripura), मेघालय(Meghalaya) और नागालैंड(Nagaland) में बीते दिनों चुनाव हुआ और आज यहां चुनाव(election result) का नीतीजा घोषित होगा। अभी से यह कह पाना बेहद मुश्किल है कि इन राज्यों में किसकी विजय का शंखनाद होगा। लेकिन अगर हम एग्जिट पोल(exit poll) की माने तो बीजेपी(, BJP) का वर्चस्व इन राज्यों में कम होता दिखाई दे रहा है।

त्रिपुरा(Tripura), मेघालय(Meghalaya) और नागालैंड(Nagaland) ऐसे राज्य है जहां अभी सत्ता भाजपा(BJP) के हाथ मे है। मेघालय(Meghalaya) में बीजेपी(BJP government) का राज एनडीए गठबंधन से चल रहा है। मेघालय(Meghalaya) में बीजेपी(BJP) ने नेशनल पीपल्स पार्टी (national pupils party)के साथ मिलकर सरकार चला रही है।
वहीं नगालैंड( Nagaland) में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी(National democratic prograsive party) के साथ मिलकर बीजेपी सत्ता(BJP government) में राज कर रही है। बता दें नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी एनडीए(NDA) का हिस्सा है। वहीं त्रिपुरा में बीजेपी(Tripura BJP) की सरकार(government) है।
क्या कहते हैं बीजेपी नेता-
बीजेपी नेताओं(BJP leader) का कहना है कि विपक्ष की प्रत्येक कोशिश नाकाम होगी। त्रिपुरा, मेघालय(Meghalaya) और नागालैंड(Nagaland) की जनता मोदी जी(PM narendra modi) के नेतृत्व में हो रहे काम से परिचित हैं। जनता विकास(Development) कार्य को देख रही है। मोदी (pm modi)जी के नेतृत्व में राज्यों में विकास की लहर आई है। तीनों राज्यों में पुनः भाजपा(, BJP) सत्ता में आएगी।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा कहते हैं कि एग्जिट पोल भले ही बीजेपी को पिछड़ते हुए दिखा रहे हैं। लेकिन त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड की यथा स्थिति रहेगी और यहां बीजेपी का शासन रहेगा। हालाकि आज परिणाम आने के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि इन तीनों राज्यों में किसकी सत्ता होगी।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।