क्यों ममता बनर्जी ने कहा कलम कर लो आप मेरा सर

जनसंदेश ऑनलाइन ताजा हिंदी ख़बरें सबसे अलग आपके लिए

  1. Home
  2. राष्ट्रीय

क्यों ममता बनर्जी ने कहा कलम कर लो आप मेरा सर

क्यों  ममता बनर्जी ने कहा कलम कर लो आप मेरा सर


देश- पश्चिम बंगाल में विपक्षी बीजेपी, कांग्रेस और वामपंथी केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बराबर महंगाई भत्ते या डीए की मांग तेज हो गई है। वहीं अब इस मांग को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कहती है- सरकार के पास उनकी मांग पूरी करने के लिए धन नहीं है। वह जितना मांगते रहेंगे उतना मैं कब तक दूँगी।

उन्होंने आगे कहा, सरकार के लिए और अधिक महंगाई भत्ता देना संभव नहीं है। यह बेहद मुश्किल है। हमारे पास धन नहीं है। हमने पहले ही 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया है। अगर आप इससे प्रसन्न नहीं हैं तो आप मेरा सर कलम कर लीजिए। आपको और कितना महंगाई भत्ता चाहिए।

Around The Web

राष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश