img

विदेश- आज पाकिस्तान(Pakistan economy) की स्थिति बेहद खराब है। लोग भूंख से बेहाल हैं। न उनके पास खाने के संसाधन उपलब्ध हैं और न ही रोजगार (employment)का कोई माध्यम। महंगाई आसमान छू रही है और अत्याचार(crime) बढ़ते जा रहे हैं। आय दिन महिलाओं का रेप(crime against women in Pakistan) हो रहा है। बंदूक की नोक पर लोगों का शोषण किया जा रहा है। वहीं अब पाकिस्तान (viral video Pakistan people)से एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमे पाकिस्तान का नागरिक (Pakistan people want PM narendra modi)कहता दिख रहा है कि काश हमारे पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होते।

वीडियो में पाकिस्तान (Pakistan) का नागरिक कहता है- काश मैं पाकिस्तान(Pakistan) में पैदा न हुआ होता। मैं मोदी (PM narendra modi)के नेतृत्व वाले भारत में रह पाता। काश हमारे पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM narendra modi)होते। मुझे नवाज शरीफ, इमरान खान, बेनजीर(Navaz Shareef, imran Khan, benajeee) नहीं चाहिए। हमें अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (we want PM narendra modi)चाहिए। वहीं जब कोई उससे कहता है कि क्या वह बेहतर जिंदगी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM narendra modi)को स्वीकार कर लेंगे। तो वह कहता है मैं निसंकोच उन्हें स्वीकार कर लूंगा। वह एक महान व्यक्ति हैं।
व्यक्ति ने दुःखी स्वर में आगे कहा, भारत के मुस्लिम(Muslim) खुश हैं। जब आप अपने बच्चों का पेट नहीं भर सकते तो आप क्या सोचते हैं कि आप पाकिस्तान (Pakistan)में क्यों पैदा हुए। हम चाहते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(we want PM Modi government in our country)हमारे देश मे शासन करें। जिससे मेरे देश की स्थिति सुधार सके। काश बंटवारा न हुआ होता। हम भारत (india)का हिस्सा होते और आज हमें यह दिन नहीं देखना पड़ता। हम उचित मूल्य में चीजे खरीद पाते। हमें मोदी(PM narendra modi ji) चाहिए। काश यहां उनकी सरकार होती।