img

देश : भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) चीफ और उत्तर प्रदेश से बीजेपी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों  किया है कि सरकार उनको बचाने का प्रयास कर रहे है। हम बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी चाहते हैं जब तक सरकार उनको सलाखों के पीछे नही डाल देती हम विरोध प्रदर्शन समाप्त नही कर सकते। 

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, यह पूछे जाने पर कि बृजभूषण को गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा है, इसपर पहलवान ने कहा, “आपको अमित शाह से पूछना होगा कि उन्हें (डब्ल्यूएफआई प्रमुख) गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा है. वह इतने शक्तिशाली व्यक्ति हैं कि सरकार उन्हें बचाने की कोशिश कर रही है. ऐसे में उन्हें गिरफ्तार करना आसान नहीं है, लेकिन हम अपनी लड़ाई जारी रखे हुए हैं.”

बता दें सरकार ने पहलवानों की कई मांगों को स्वीकार कर लिया है, जिसमें बृजभूषण के परिवार के किसी भी सदस्य या सहयोगी को आगामी डब्ल्यूएफआई चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी. विश्व चैम्पियनशिप में दो बार पदक जीतने वाली विनेश ने रविवार (11 जून) को अमित शाह से मुलाकात वाले सवाल पर कहा, “उन्होंने कुछ प्रस्ताव दिए थे कि वे हमारे लिए इतना कर सकते हैं लेकिन बृजभूषण की गिरफ्तारी को छोड़कर और सब काम हो रहा है.”