देश- उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आपने तीखे बयानों के लिए जानें जाते हैं। उन्होंने विपक्ष गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए उसकी तुलना अमावस्या की काली रात और काले कौआ से की है। वही विपक्षी नेताओं पर विभाजनकारी नीति अपनाने वाला बताया।
योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा- अगर कौआ अपना नाम हंस रख ले तो वह मोती नहीं चुंगने लगता है। यदि अमावस्या की काली रात को पूर्णिमा की रात कहा जाए तो वह शीतलता से नहीं भर जाती। ठीक उसी प्रकार इण्डिया नाम रखने से उसका चरित्र, उनकी उनके संस्कार में रची-बसी विभाजनकारी सोच और भारत विरोधी दृष्टि समाप्त नहीं हो जाएगी।
वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनकी जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा कि जो लोग आजादी के आंदोलन में स्वतंत्रता-सेनानियों की मुखबरी कर रहे थे, वो अब थोथे प्रवचन कर रहे हैं. अपने नाम में उपाधि लगा लेने से या चोगा धारण कर लेने से मूल-स्वरूप नहीं छुपता. राजनीति को बँटवारे के हथियार के रूप में इस्तेमाल करनेवाले विभाजनकारी अब अपने दिन गिनें।