आप सावरकर नहीं न आप गांधी

देश- सावरकर को लेकर राजनीति तेज है। राहुल के बयान पर बीजेपी हमलावर है। वहीं महाराष्ट्र बीजेपी हर जिले में वीर सावरकर गौरव यात्रा निकाल रही है। नागपुर में मौजूद केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राहुल पर बरसते हुए कहा उन्होंने सावरकर का अपमान किया है।
उन्होंने आगे कहा, उनकी इस हरकत से सावकर का कद छोटा नहीं हुआ। मैं उनका आभारी हूँ कि उनकी वजह से हमको सावरकर को घर - घर पहुंचाने का मौका मिला। उनको आगे भी यह करना चाहिए।
वहीं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राहुल को इंगित करते हुए कहा- आप सावरकर नहीं हैं और न कभी आप सावरकर हो सकते हैं। आप गांधी भी नहीं हो सकते। सावरकर बनने के लिए कुर्बानी देनी पड़ती है। उनको जेल में एक छोटे कमरे में रखा गया। अंधेरे में वह बन्द रहे। वहीं अपने नित्य कर्म करते थे।
आप एक बार ऐसे कमरे में रहो। हम आपके लिए वहां ऐसी लगवा देंगे। लेकिन आप वहां नहीं रह पाएंगे।