Home राजनीति Lok Sabha Election 2024 Date: कब होगा लोकसभा चुनाव

Lok Sabha Election 2024 Date: कब होगा लोकसभा चुनाव

107
0
Lok Sabha Election 2024 Date: कब होगा लोकसभा चुनाव

Lok Sabha Election 2024 Date: देश का चुनावी माहौल टाइट है। सत्तापक्ष और विपक्ष जनता को लुभाने की कवायद में जुटे हैं। बीजेपी बार-बार दावा कर रही है उनकी विकास योजनाओं का जादू जनता पर छाया है। जनता तीसरी बार पीएम मोदी को केंद्र की बागडोर सौंपने को तैयार है। वही विपक्षी गठबंधन का दावा है की बीजेपी की ठग नीति से जनता भली भांति परिचित है। जनता ने परिवर्तन का मूड बना लिया है। अब आगे क्या होगा ऐसा चुनावी नतीजे सामने आने के बाद पता चलेगा। लेकिन अभी सभी की नजरें चुनाव की तारीख पर टिकी हुई। हैं

सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है – लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग के अधिकारियों के जरिए होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में तीन बजे होगा। चुनाव आयोग आज चुनाव का पूरा शेड्यूल जारी कर आचार संहिता भी लागू कर देगी। क्योंकि मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है और नयी लोकसभा का गठन उससे पहले होना है। सूत्र यह भी दावा कर रहे हैं की चुनाव मई के महीने में या अप्रैल के अंत में होगा। चुनाव 6 से 7 चरणों में करवाए जा सकते हैं।

बता दें 2019 में हुए लोकसभा चुनाव सात चरणों में करवाए गए थे. देश के बड़े राज्यों में तीन से चार चरणों में और कुछ राज्यों में सात चरणों में वोटिंग हुई थी। बीजेपी को उस चुनाव में 303 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि कांग्रेस सिर्फ 52 सीटों पर जीत हासिल कर पाई थी।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।