Home राजनीति Lok Sabha Election 2024: बेटे-भतीजे को सीएम-पीएम बनाने में जुटी हैं पार्टियां

Lok Sabha Election 2024: बेटे-भतीजे को सीएम-पीएम बनाने में जुटी हैं पार्टियां

87
0
Lok Sabha Election 2024: बेट-भतीजे को सीएम-पीएम बनाने में जुटी हैं पार्टियां
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की डेट नजदीक आने वाली है। सत्ता पक्ष और विपक्ष जनता को लुभाने की कवायद में जुट गए हैं। विपक्ष जहां महंगाई, बरोजगारी और शिक्षा के मुद्दे को हवा दे रहा है। वहीं सत्तापक्ष लगातार विकास नीति के बलबूते जीत के झंडे गाढ़ने को आतुर है। बीजेपी नेताओं का दावा है मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर तीव्रता के साथ आगे बढ़ रहा है। आज विकासशील देश भारत की सराहना कर रहे हैं। वही बीते दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर जबरदस्त हमला बोलते हुए भाई-भतीजा वाद करने का आरोप लगाया है।
अमित शाह ने कहा- पीएम मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर तीव्रता के साथ आगे बढ़ा है। वैश्विक स्तर पर आज भारत का कद बढ़ा है। पीएम मोदी का एकमात्र लक्ष्य भारत को शीर्ष पर देखना है। मोदी ने देश के प्रत्येक वर्ग को विकास से जोड़कर भारत को विश्व के सम्मुख मजबूत स्थिति में खड़ा किया है। लेकिन विपक्ष आज भी अपनी परिवारवाद की नीति के साथ आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने आगे कहा- सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टियां भाई-भतीजा वाद को बढ़ावा दे रहीं हैं। उद्धव ठाकरे अपने बेटे आदित्य ठाकरे को सीएम बनाना चाहते हैं तो सोनिया गांधी राहुल गांधी को पीएम बनाना चाहती हैं। लालू आपने लाल को सीएम और मायावती अपने भतीजे आकाश को सीएम बनाने की कोशिश में लगी हैं। सभी को प्राथमिकता के तौर पर अपना परिवार दिखाई दे रहा है।
Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।