img

PM Modi: बीते दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सदन में धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा- सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस ने सरकार की सभी योजनाओं का विरोध किया। पार्टी कैंसिल कल्चर में फस गई है। जब हम वोकल टू लोकल की बात करते हैं तो कांग्रेस कहती है कैंसिल, हम बात आत्मनिर्भर भारत की करते हैं तो वह कहते हैं कैंसिल, हम मेक इन इण्डिया की बात करते हैं तो वह कहते हैं कैंसिल। उनके अंदर नफरत का बीज रोपित हो चुका है। अब वह देश की उपलब्धियों को कैंसिल कर रहे हैं।

क्या है कैंसिल कल्चर:

समाजशास्त्रियों के मुताबिक- कैंसिल कल्चर एक प्रक्रिया है। जिसमें सामाजिक व्यवस्था या किसी अन्य व्यवस्था का विरोध किया जाता है। ऐसा माना जाता है की जब किसी विषय या वस्तु से अन्य लोग सहमत नहीं होते हैं और उसका पूर्ण रूप से बहिष्कार होता है। तो उसे कैंसिल कल्चर की श्रेणी में रखते हैं। पीएम का दावा है की कांग्रेस ने सरकार की सभी योजनाओं का विरोध किया है। चाहें वह योजना जनता का लिए कितनी भी लाभकारी क्यों न सिद्ध हुई हो।

कैंसिल कल्चर के उदाहरण:

फिल्म द करेला स्टोरी जब रिलीज हुई। तो उसे रिलीज से पूर्व कैंसिल कल्चर का सामना करना पड़ा। एक वर्ग विशेष का दावा था की फिल्म में उनके समुदाय की नकारात्मक छवि दिखाई गई है। लोगों ने सोशल मीडिया पर फिल्म का विरोध किया। हालांकि फिल्म थियेटर में लगी और खूब चली। दूसरा उदाहरण हम शाहरुख़ की फिल्म पठान, आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्डा का ले सकते हैं। जिसे सोशल मीडिया पर बहिष्कार का शिकार होना पड़ा और कैंसिल कल्चर की गिरफ्त में यह फ़िल्में सिनेमा घरों में धराशायी हो गईं।