राजनीति:बीते दिन महाराष्ट्र की राजनीति में बवाल देखने को मिला। नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता अजित पवार ने पार्टी से बगावत करली और शिंदे गुट में शामिल हो गए। उन्हें डिप्टी सीएम का पद दिया गया। वहीं अब उनके इस कृत्य पर सुप्रिया सुले का बयान सामने आया है- उन्होंने कहा पार्टी में जो हुआ उससे विपक्ष एकता प्रभावित नहीं हो सकती।
उन्होंने आगे कहा – अजीत पवार ने जो किया उससे विपक्ष एकता प्रभावित नहीं होगी, इससे मेरे पिता का कद और बढ़ेगा। हम मजबूती के साथ खड़े हैं। वह मेरी बड़े भाई हैं मैं उनसे कभी नहीं लड़ सकती हूँ। मैं उनसे सदैव प्रेम करती रहूंगी। मैं आपसी रिश्ते को पेशेवर संबंधों से नहीं मिला सकती।
बताया जा रहा है कि पिछले महीने सुले को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जाना अजित पवार के विद्रोह का कारण बना है। हालाकि सोशल मीडिया पर यह भी चर्चा हो रही है कि जाँच एजेंसियों के खौफ से अजीत पवार ने ऐसा किया है।