देश– यूपी में का बा गाना सुर्खियों में है। नेहा सिंह राठौर ने अपने संगीत के माध्यम से यूपी सरकार पर कटाक्ष किया और अब यूपी पुलिस ने उन्हें नोटिस जारी करते हुए उनसे 7 सवालों के जवाब मांगे हैं। वहीं अब इस मामले पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया आई है।
अखिलेश यादव ने बजट सत्र शुरू होने से पूर्व राज्य सरकार को निशाने पर लिया और ट्वीट करते हुए कहा,
यूपी में का बा
यूपी में झुठ्ठे केसों की बहार बा
यूपी में गरीब-किसान बेहाल बा
यूपी में पिछड़े-दलितों पर प्रहार बा
यूपी में कारोबार का बंटाधार बा
यूपी में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार बा
यूपी में बिन काम के बस प्रचार बा
यूपी में अगले चुनाव का इंतज़ार बा
यूपी में अगली बार भाजपा बाहर बा
उनका यह ट्वीट राज्य सरकार पर संगीन आरोप लगाते हुए नजर आ रहा है। उनके मुताबिक यूपी में दलित, गगरीब किसान, और भ्रष्टाचार की बहार है और आगामी चुनाव में बीजेपी सत्ता से बाहर होने वाली है।
ट्वीट पर प्रतिक्रिया-
एक यूजर लिखता है- यूपी में बाबा बा
यूपी में ताजमहल बा
यूपी में मथुरा बा
यूपी में काशी बा
यूपी में संगम बा
यूपी में अलीगढ़ विश्वविद्यालय,बीएचयू बा
यूपी में संघर्ष से निकलल @bspindia बा
यूपी में समाजवादी जनता पार्टी से टूटल
मुलायम सिंह यादव से लूटल @samajwadiparty बा।
वहीं एक अन्य यूजर कहता है-
यूपी में “सब मौज पार्टी” राम द्रोही बा
यूपी में “सब मौज पार्टी” इस्त्री विरोधी बा
यूपी में “सब मौज पार्टी” यादव मुस्लिम एक बा
यूपी में “सब मौज पार्टी” हर बार साफ बा
यूपी में “सब मौज पार्टी” आवत नही जब तक बाबा और bulldozer बा
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।