Home politics Akhilesh Yadav Poster: पीएम पोस्टर पर अखिलेश ने बोली बड़ी बात

Akhilesh Yadav Poster: पीएम पोस्टर पर अखिलेश ने बोली बड़ी बात

61
0

Akhilesh Yadav Poster: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव तो 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाला है। विपक्ष के राजनेता केंद्र में सत्ता परिवर्तन के लिए लगातार प्रयासरत हैं। बीते दिन सियासी गलियारों में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का विवाद सुर्खियों में आ गया। राजनीति के जानकारों का दावा है कि अखिलेश यादव इंडिया गठबंधन से दूरी बना रहे हैं। लेकिन कुछ लोगों का दावा है कि अखिलेश कांग्रेस से नाराज हैं लेकिन नाराजगी जताने से घबरा रहे हैं। 

अखिलेश की चाहत खूब है कांग्रेस पर बिफरने की लेकिन वह बिफर नहीं पा रहे हैं। क्योंकि अखिलेश जानते हैं लोकसभा चुनाव में उनका काम गठबंधन के बिना नहीं चल सकता और गठबंधन का काम बिना कांग्रेस के। वही अब ऐसे में सोशल मीडिया पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का एक पोस्टर सुर्खियों में बना हुआ है। पोस्टर में अखिलेश को भावी प्रधानमंत्री घोषित किया है। पोस्टर से अनुमान लगाया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी कांग्रेस के बिना मैदान में ताल ठोकने को तैयार हैं। 

पोस्टर पर अखिलेश की प्रतिक्रिया: 

भावी प्रधानमंत्री लिखा अखिलेश यादव का पोस्टर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उत्तराखंड में पोस्टर पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश यादव ने कहा सिर्फ भावी प्रधानमंत्री लिख देने से कोई पीएम नहीं बन जाता। हम लोकसभा चुनाव में केंद्र से बीजेपी को सत्ता से हटाना चाहते हैं। पोस्टर में जो लिखा है वह कार्यकर्ता ने अपनी इच्छा जाहिर की है। वही कांग्रेस से अपने विवाद पर उन्होंने कुछ नहीं कहा। हालाकि जानकारों का कहना है कि अखिलेश यादव मन ही मन पीएम बनने की अभिलाषा रखते हैं। 

क्या बोले बीजेपी प्रवक्ता:

भाजपा प्रवक्ता अवनीश त्यागी ने कहा – अखिलेश यादव को यूपी की जनता ने नकारा दिया है। अखिलेश को अब जनसमर्थन नहीं मिल रहा है। सहयोगी दल अखिलेश से मुँह मोड़ रहे हैं। अन्य राज्यों में सपा का कोई अस्तित्व नहीं है। पार्टी का जमीनी स्तर पर दम निकल गया है। सपा प्रमुख के सहयोगी नेता ‘मुंगेरी लाल के हसीन सपने’ देख रहे हैं, जो कभी पूरे नहीं होंगे। जो भावी पीएम का पोस्टर सामने आया है वह सिर्फ इंडिया गठबंधन पर दबाव बनाने के उद्देश्य से आया है। पीएम तो सिर्फ मोदी जी हैं मोदी जी तीसरी बार देश का नेतृत्व करने जा रहे हैं। 

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।