केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए इस्तेमाल की गई भाषा की घोर निंदा करते हुए कहा है कि जबसे राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के नेता बने हैं, तबसे कांग्रेस पार्टी के नेताओं का स्तर दिन-प्रतिदिन नीचे गिरता चला गया है।
नागालैंड में एक चुनावी रैली को संबोधित हुए पवन खेड़ा के बयान को लेकर कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि कांग्रेस को पूरे देश के अंदर कहीं सफलता नहीं मिल रही है और कांग्रेस के प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए जिस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल किया है वह राहुल गांधी की भाषा के अनुकूल है।
शाह ने 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव में भी कांग्रेस की करारी हार की भविष्यवाणी करते हुए कहा कि 2019 में भी पीएम मोदी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था और इसका नतीजा यह रहा है कि कांग्रेस को लोक सभा में विपक्ष का दर्जा भी नहीं मिल पाया। उन्होंने आगे कहा कि अब जिस प्रकार की भाषा प्रधानमंत्री मोदी के लिए इस्तेमाल की गई है, जनता इसे देख चुकी है। देश की जनता इसका हिसाब बैलेट बॉक्स के माध्यम से करेगी और 2024 में कांग्रेस पार्टी दूरबीन से भी ढूंढने पर नहीं मिलेगी।
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।