देश- अदानी मामले को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमला कर रहा है। वहीं समाचार एजेंसी एनआईए को दिए एक इंटरव्यू में अमित शाह कहते हैं- मैं संसद का सदस्य हूँ।
इसके नातें मुझे इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देनी है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को संज्ञान में लिया है। वहीं यदि हम बात बीजेपी की करें तो उसके लिए कुछ छुपाने को नहीं है और न ही डरने की कोई बात है।
उन्होंने आगे कहा, संसद में कार्यवाही हुई। संसद में संसदीय भाषा की गरिमा बनाए हुए बात करनी चाहिए। बहज नियमों के मुताबिक होनी चाहिए। उन्होंने आपने भाषण में अदानी और अम्बानी का मुद्दा उठाया और उनका नाम लिया। इसलिए उनके भाषण का कुछ अंश हटाया गया।
वहीं अगर हम साल 2024 के लोकसभा चुनाव के परिपेक्ष्य में बात करें तो देश मोदी के साथ आगे बढ़ रहा है। जनता ने विकास को चुना है। अभी तक जनता ने किसी को भी मुख्य विपक्षी दल की भूमिका में नहीं रखा है।
पीएम मोदी का काम सराहनीय है। यह पूरे भारत का गौरव है। आज मोदी के नेतृत्व में जी20 की अध्यक्षता भारत कर रहा है। इसे बेहतर तरीके से उन्होंने सम्पन्न करवाया। इसका सम्पूर्ण श्रेय मोदी जी को प्राप्त होना चाहिए।