राजनीति: लोकसभा चुनाव की तैयारी उफान पर हैं राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रमुख शरद पवार ने सभी को सलाह देते हुए कहा- सभी दलों को पहले आकलन कर लेना चाहिए कि उनकी जीत कहां से पक्की है और पार्टी को वहीं अपना उम्मीदवार उतारना चाहिए जहां उसकी जीत पक्की हो।
उन्होंने आगे कहा- पार्टी स्वतंत्र है उनको हर जगह चुनाव लड़ने की आजादी है लेकिन उनको यह भी ध्यान रखना चाहिए कि उनके प्रत्याशी से कभी भी सत्ताधारी दल को कोई फायदा न हो। पार्टी जब आकलन करके अपने प्रत्याशी को मैदान में उतारेगी तो यह नहीं होगा। वहीं अपना सारा जोर उन जगहों पर लगाना चाहिए जहाँ से वह आसानी से अपनी सींटे निकाल सकते हैं।
शरद पवार आगे बोले- देश में भाजपा विरोधी लहर चल रही है, परिवर्तन की बेला आ गई है। पहला बदलाव कर्नाटक में देखने को मिला है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो आगामी समय में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। हालाकि जगह-जगह कुछ घटनाओं को धार्मिक रूप दिया जाता है जो वास्तव में चिंता का विषय है।