img

देश– कांग्रेस और भाजपा के मध्य ठना-ठनी जारी है। वहीं अब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने फ़ाइनेंशियल ऐक्शन टास्क फ़ोर्स (एफ़एटीएफ़) की रिपोर्ट को अपना आधार बनाकर कांग्रेस पर कटाक्ष कसा है।

उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा- एक भारतीय ‘बैंकर’ ने कांग्रेस के एक सदस्य के ‘क़रीबी रिश्तेदार’ से राष्ट्रीय पुरस्कारों के बदले क़ीमत से ज़्यादा पैसे चुकाकर कई कलाकृतियां ख़रीदी थीं।
अनुराग ठाकुर बोले- यह कांग्रेस के भ्रष्टाचार का नया मॉडल सामने आया है। एफ़एटीएफ़ ने एक केस स्टडी पेश की है जिसमें बताया गया है कि कैसे यूपीए सरकार में एक पूर्व केंद्रीय मंत्री ने एक शख़्स पर प्रियंका गांधी वाड्रा की एक औसत सी पेंटिंग को दो करोड़ रुपये में ख़रीदने के लिए दबाव डाला था। 
अनुराग ठाकुर एफ़एटीएफ़ की ‘मनी लॉन्ड्रिंग एंड टेररिस्ट फ़ाइनेंसिंग इन द आर्ट एंड एंटीक्विटीज़ मार्केट’ नाम की रिपोर्ट का ज़िक्र कर रहे थे। इस रिपोर्ट में भारत के एक शीर्ष बैंकर से जुड़े मामले का भी हवाला दिया गया है, जिन्होंने स्वार्थ के लिए बेहद आम सी कलाकृतियां ऊंचे दाम पर ख़रीदी थीं।