कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा(congress leader Pawan khera) को दिल्ली एयरपोर्ट(Dilhi airport) पर विमान से उतार कर गिऱफ्तार(Delhi police on Thursday arrested Congress leader Pawan Khera from Delhi Airport) किए जाने का कांग्रेस पार्टी(congress party) ने सख्ती से विरोध जताते हुए इसे सरकार की हिटलरशाही करार दिया है। इस घटना को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड्गे(current president of the Indian National Congress Mallikarjun Kharge ) ने कहा, विपक्ष संसद में मुद्दे उठाए तो नोटिस दिया जाता है। महाधिवेशन के पहले छतीसगढ़ के हमारे नेताओं पर ईडी का रेड कराया जाता है। आज मीडिया चेयरमैन(media chairman) को जहाज से जबरदस्ती उतारकर गिऱफ्तार किया गया। भारत के लोकतंत्र(indian democracy) को मोदी सरकार(dectaryship in modi government) ने हिटलरशाही बना दिया। हम इस तानाशाही की घोर निंदा करते हैं। कांग्रेस पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल(congress leader k.c venugopal)ने बीजेपी पर कांग्रेस (bjp-congress) के अधिवेशन को निशाना बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने पूछा क्या भारत ‘बनाना रिपब्लिक’ बन गया है?
वेणुगोपाल(congress leader KC Venugopal )ने कहा कि जिस तरह वे ऐसी चीजें कर रहे हैं वो निंदनीय है। हम सभी कांग्रेस अधिवेशन में रायपुर(raipur) जा रहे थे। पवन खेड़ा भी हमारे साथ थे। अचानक उन्हें बिना किसी कारण के विमान से उतार दिया गया। घटना के बारे में उन्होंने बताया कि आधे घंटे के बाद दिल्ली पुलिस आती है और कहती है कि वे पवन खेड़ा को असम पुलिस के हवाले करेंगे। हमने एफआईआर, गिऱफ्तारी वारंट या कोई और दस्तावेज दिखाने को कहा लेकिन उनके पास कुछ नहीं था, केवल जबानी आदेश था। ये कैसे हो सकता है, क्या भारत बनाना रिपब्लिक बन गया है?
वहीं इस मसले पर कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला(congress leader Randeep Surjewala ) ने कहा, हेमंत बिस्वा सरमा(Assam chief minister Hemat biswa sharma)अपनी वफादारी सिद्ध करने की कोशिश कर रहे हैं। पवन खेड़ा(congress leader pawan khera) के खिलाफ फर्ज़ी एफआईआर दर्ज(fake fir)की गई। उन्होंने कौन सा अपराध किया है? हम सच्चाई के लिए लड़ेंगे और वे हमें चुप नहीं करा सकते। हम इसे कानूनी तरीके से लड़ेंगे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Pm narendra modi)पर टिप्पणी के मामले में असम पुलिस ने पवन खेड़ा(Assam police arrested Congress leader Pawan Khera) को गिरफ्तार किया था। हालांकि कुछ ही घंटों में उनको सुप्रीम कोर्ट(suprime court) से अंतरिम जमानत मिल गई। फिलहाल मंगलवार तक खेड़ा को गिरफ्तारी से राहत रहेगी। आगे पवन खेड़ा को रेगुलर बेल के लिए कोर्ट में अर्जी देनी होगी।
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।