Asaduddin Owaisi On Katihar Firing: बिहार के कटिहार जिले में पुलिस की गोलीबारी की घटना ने बिहार के मुख्यमंत्री के सुशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हर तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना हो रही है। एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने नीतीश कुमार पर कटाक्ष किया है।
एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी एक ट्वीट करते हुए कहते हैं – बिहार में बिजली कटौती के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस की गोलियों से मोहम्मद खुर्शीद और सोनू साह मारे गये और नियाज़ गंभीर तौर से घायल हैं। हम ख़ुर्शीद और सोनू के परिवार के साथ खड़े हैं। दुआ करते हैं के अल्लाह नियाज़ को शिफ़ा अदा करे।
यह एक शर्मनाक हादसा है। बिहार पुलिस की कारवाही को नीतीश कुमार और तेजस्केवी यादव मंत्री ने जायज़ कहा और पीड़ित पर “बदमाशी” का इल्ज़ाम लगा दिया। ग़रीब लोग बिजली व्यवस्था में सुधार की माँग करें तो उन पर गोली चला दो? ऐसे मिलेगा सामाजिक न्याय और “सिक्यूलरिज्म”, ऐसे हराया जाएगा भाजपा को? हुए तुम दोस्त जिस के दुश्मन उस का आसमाँ क्यूँ हो।
बिहार में बिजली कटौती के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस की गोलियों से मोहम्मद खुर्शीद और सोनू साह मारे गये और नियाज़ गंभीर तौर से घायल हैं। हम ख़ुर्शीद और सोनू के परिवार के साथ खड़े हैं। दुआ करते हैं के अल्लाह नियाज़ को शिफ़ा अदा करे। यह एक शर्मनाक हादसा है। बिहार पुलिस की…
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) July 27, 2023
यूजर्स की प्रतिक्रिया –
एक यूजर लिखता है – बिहार में सेक्युलर की सरकार हैं इसलिए वहां हत्या होने पर भी कोई बवाल नही हो रहा न कोई विलाप कर रहा हैं, आश्चर्य की बात है प्रदर्शन कर रहे लोगों पर गोलियां चला दी लोग मर भी गये मगर किसी ने आह तक नही की किसी को परवाह नहीं है !
एक यूजर लिखता है -भाजपा हो या कांग्रेस,दोनों डसने का काम करती है राजस्थान में इन्द्र मेघवाल हो,या जितेन्द्र मेघवाल चुरु,अलवर,जैसलमेर,बाडनमेर, पेचकस कांड । भाजपा राज में हाथरस,उन्नाव,मणिपुर कठुआ,बुरटाना,उकलाना हो या नारनौंद दोनों के राज में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है।
एक अन्य यूजर कहता है – श के मुसलमानों को अगर 140 करोड़ लोगों के सर्च कदम से कदम मिलाकर चलना है तो “सबका साथ सबका विकास” नारे पर भरोसा करना होगा ,और वोट बैंक बने रहेंगे तो आपका फायदा ऐसे ही उठाया जाता रहेगा सिर्फ चुनाव के समय।