Ashok Gehlot Press Conference: राजस्थान में चुनाव की तरीख नजदीक आ रही है और ईडी (ED) की कार्यवाही कांग्रेस नेताओं को खूब सता रही है। बीते दिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को ईडी (ED) का समन दिया गया तो आज राजस्थान कांग्रेस चीफ गोविद डोटासरा के कई ठिकानों पर ईडी (ED) ने छापा डाला। ईडी की कार्यवाही से भड़के राजस्थान (Rajasthan) के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा देश भर में अब ईडी (ED) के छापों का आतंक मचा हुआ है। बीजेपी सरकारी एजेंसियों का दुरूपयोग कर राजस्थान में हमारी गारंटियों को रोकना चाहती है। ED, CBI और इनकम टैक्स के आतंक ने देश में तबाही मचा दी है।
क्या बोले अशोक गहलोत:
अशोक गहलोत ने कहा कांग्रेस चीफ गोविद डोटासरा किसान के बेटे हैं। उनके ठिकानों पर अचानक से ईडी (ED) का छापा पड़ता है। छापा तब पड़ता है जब किरोड़ी मीणा वहां धरना दे रहे थे। वह उन लोगों के साथ मिले हुए हैं उनको टिकट नहीं मिला तो वह इतना गिर गए हैं। पीसीसी के यहां जो कार्यवाही हुई चलो एक बार को मान लेते हैं उसके मायने हैं लेकिन कल ही वैभव गहलोत को ईडी (ED) का नोटिस मिलता है और आज उनको 26 को बुला लिया जाए है यह आखिर क्या है।
उन्होंने आगे कहा – मुझे समझ नहीं आता जहां चुनाव होता है वहां ईडी (ED) की दस्तक क्यों होती है। राजस्थान में बीजेपी का दम निकल गया है। केंद्र सरकार हमारी सरकार गिराने में विफल रही। उनको इसका दर्द है हम समझ सकते हैं। लेकिन वह सरकारी एजेंसियों का दुरूपयोग कर रहे हैं। वह चाहें जितनी कोशिश करलें उनको सफलता नहीं मिलेगी। जनता का समर्थन हमारे साथ अबकी राजस्थान में बीजेपी का सूपड़ा साफ़ होगा।
क्यों बुलाए गए वैभव गहलोत:
ईडी (ED) ने जस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को फेमा मामले में पूछताछ के लिए जयपुर में बुलाया है। बताया जा रहा है कि वैभव का संबंध ‘ट्राइटन होटल्स एंड रिसॉर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड’, ‘वर्धा एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड’ और इसके डायरेक्टर्स व प्रमोटर शिव शंकर शर्मा, रतन कांत शर्मा और अन्य के खिलाफ ईडी की रेड से है।