Home politics लोकतंत्र पर हो रहा हमला : राहुल

लोकतंत्र पर हो रहा हमला : राहुल

35
0

मानहानि के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद लोकसभा से अयोग्य घोषित किए जाने के एक दिन बाद शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि लोकतंत्र पर हमला हो रहा है। उन्होंने दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की। राहुल गांधी ने कहा, मेरी आवाज दबाई जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गौतम अदानी के बीच संबंध कोई नई बात नहीं है।

उन्होंने कहा, मैं यह सवाल पूछना बंद नहीं करूंगा कि शेल कंपनियों से जो 20 हजार करोड़ रुपये निकले हैं, वह किसका है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने आगे कहा कि वह यहां राष्ट्र की आवाज का बचाव करने के लिए हैं। उन्होंने कहा, मैं जेल जाने से डरता नहीं हूं, मैं उस प्रकार का व्यक्ति नहीं हूं और वे मुझे नहीं समझते हैं। मैं पीछे हटने वाला नहीं हूं और सिद्धांत पर रहूंगा। गौरतलब है कि राहुल गांधी को सूरत की एक अदालत ने मानहानि मामले में दोषी ठहराया था, इसके बाद उनकी लोकसभा की सदस्यता खत्म हो गई थी।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।