img

देश:- जेडीयू नेता बीते कई दिनों से अपने बयानों को लेकर विवाद में घिरे हुए हैं। वहीं अब जेडीयू के पूर्व एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने पीएम मोदी, बाघेश्वर धाम के शास्त्री और बाबा रामदेव पर कटाक्ष किया है।

उन्होंने कहा, बाबा रामदेव भारत के नहीं हैं। उनका रिश्ता पाकिस्तान से है। वह लश्कर ए तैयबा से सम्बंधित हैं। इस बात की जांच होनी चाहिए। आखिर इनके पास इतनी सम्पत्ति आई कहां से।
आज रामदेव बाबा व्यापारी हैं। वह तरह-तरह के प्रोडक्ट बेच रहे हैं। यह जांच होंना आवश्यक है कि उनके पास यह सब कहां से आ रहा है।
वहीं जब मीडिया कर्मियों ने उनसे बाघेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से जुड़ा सवाल किया और कहा वह भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की बात कर रहे हैं। तो वह बोले मैं उन्हें नहीं जानता। भारत मे सिर्फ संविधान की अदालत चलती है। इस तरह के बहरूपिया की भारत मे कोई जगह नहीं है। वह अपने कपड़ों और मेकअप से देश को गुमराह नहीं कर सकते हैं।

जानें पीएम पर क्या बोले नेता जी-

गुलाम रसूल बलियावी ने कहा, पीएम को पाकिस्तान से डर लगता है। अगर वह डर गए हैं तो 30 फीसदीं फौज में मुसलमानों को जगह दी जाए। जब पाकिस्तान हमें मिशाइल बनाकर दिखा रहा था। तब कोई बाबा नहीं आए थे उसको जवाब देने। तब आया था एक मुसलमान जिसका नाम था एपीजे अब्दुल कलाम।