img

राजनीति- बीते दिन शिवसेना के चुनाव चिन्ह को लेकर चुनाव आयोग का फैसला आया और चुनाव चिन्ह एकनाथ शिंदे समूह का हो गया। अब शिवसेना पर उद्धव ठाकरे का अधिकार नहीं बचा और गृह मंत्री अमित शाह ने भाषण के दौरान कहा, चुनाव आयोग ने दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया है। सत्य की जीत हुई है। झूठ के हुंकार हार गई। अब सबको पता चल गया है सत्य किसके साथ है।

वहीं उनके बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उद्धव ठाकरे का बयान सामने आया है। समाचार पत्र सामना में उद्धव ठाकरे के कहा, खरीद लिया न्याय। शिंदे से अधिक इस फैसले से बीजेपी खुश हैं। यह वैसा ही है जैसे किसी की दुकान से चना और मूंगफली खरीद ली गई हो। उन्होंने शिवसेना का चुनाव चिन्ह खरीद लिया।
आज शिवसेना का चुनाव चिन्ह शिंदे को मिला है। यह सब अमित शाह की मेहरबानी है। यह किसी से छुपा नहीं है कि यह व्यक्ति महाराष्ट्र के लोगों का शत्रु है। कल कोई अदानी, अंबानी, नीरव मोदी उठेगा और इसी तरह विधायक-सांसद खरीदकर पूरी पार्टी, सरकार पर अपना मालिकाना हक जताएगा। देश की सरकारें रोज पत्ते के बंगले (ताश के महल) की तरह गिराई जाएंगी।