देश- बीते दिनों त्रिपुरा(Tripura), मेघालय(Meghalaya) और नागालैंड(Nagaland) में चुनाव हुआ। बीजेपी(BJP) का दावा है कि त्रिशंकु राज्यों में एनडीए(NDA) की जीत होगी। वहीं अब इन राज्यों के एग्जिट पोल(Exit poll) सामने आए हैं। एग्जिट पोल(Exit poll) के आधार पर बीजेपी(BJP loss election) हारती नज़र आ रही है। एग्जिट पोल(exit poll) में यह दावा भी किया जा रहा है कि बीजेपी Meghalaya में काफी पीछे चल रही है।
वहीं असम के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा(Assam chief minister Hemant biswas Sharma) का दावा है कि एग्जिट पोल(exit poll) का जो आंकड़ा है वह धराशायी होगा। तीनों राज्यों में बीजेपी(BJP)अपनी विजय का परचम लहराएगी। वहीं एनडीए(NDA) का एक भी सदस्य तृणमूल कांग्रेस(TMC), कांग्रेस(Congress) या किसी अन्य दल के साथ गठबंधन नहीं करेगा।
उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, त्रिपुरा(Tripura) और नागालैंड(Nagaland) की जो स्थिति है वही रहेगी। लेकिन मेघालय में बदलवा की लहर आएगी और यहां एनडीए(NDA) का सीएम(CM) बनेगा। हालाकि अभी यह निर्धारित नहीं है कि मेघालय में एनडीए(NDA) की ओर से कौन सीएम(CM) बनेगा। यह निर्धारित नहीं है।
जानकारी के लिए बता दें त्रिपुरा(Tripura) में 16 फरवरी को और नागालैंड(Nagaland) और मेघालय(Meghalaya) में 27 फरवरी को चुनाव हुए थे। परिणाम 2 मार्च को घोषित किए जाएंगे। एग्जिट पोल(exit poll) के मुताबिक, नागालैंड में एनडीपीपी(NDPP) की सरकार बनती दिखाई दे रही है।
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।