राजनीति- बिहार(Bihar) के नालंदा में हुई हिंसा को लेकर राजनीति(politics) तेज हो गई है। विपक्ष बिहार सरकार(Bihar government) पर हमलावर है। वहीं नवादा में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह(union minister Amit Saha) ने कहा, साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव(loksabha election) में बीजेपी (BJP)की जीत का बिगुल बजेगा। बीजेपी बिहार(Bihar BJP) की 40 सींटो पर जीत दर्ज करेगी।
उन्होंने आगे कहा, जनता को मोदी जी का काम दिख रहा है। साल 2024 में जनता का समर्थन से केंद्र में बीजेपी(BJP government) की सरकार बनेगी। वहीं साल 2025 में बिहार की जनता राज्य में बीजेपी की सरकार बनाएगी। हम लोकसभा चुनाव(loksabha election) में बिहार की 40 सींटो पर जीत दर्ज करने जा रहे हैं।
उन्होंने आगे साराराम का जिक्र किया। मुझे वहां जाना था। लेकिन वहां माहौल खराब है। आगजनी हो रही है गोलियां बरस रहीं हैं। जनता से मैं माफी मांगता हूं। अलगी बार वहां जरूर जाऊंगी। मैंने गवर्नर को फोन किया तो जेडीयू अध्यक्ष ने सवाल उठाए। मैंने उनसे कहा,मैं गृह मंत्री हूँ मैं गवर्नर से बात तो कर सकता हूँ।
अमित शाह ने नीतीश कुमार पर क्या बोला-
अमित शाह(Amit Saha) ने कहा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(Nitish Kumar) लालू यादव (Lalu Yadav)के खेमे में गए। यह उनका निजी स्वार्थ था। लालू के बेटे को सीएम बनना है और नीतीश कुमार को पीएम। लेकिन अभी वैकेंसी फुल है। पीएम तो मोदी ही बनेंगे। लालू यादव का बेटा सीएम नहीं बन सकता है। हां मैं यह स्पष्ट कर देता हूँ कि नीतीश कुमार और ललन के लिए बीजेपी में कोई जगह नहीं है। अब उनके लिए बीजेपी के सभी दरवाज़े बन्द हैं।
नीतीश कुमार लोगों के बीच जातिवाद का जहर घोल रहे हैं। लालू के बेटे ने उनको गिरगिट, पलटू कहा था और आज वह उनके ही साथ हैं। बिहार में बीजेपी की सरकार बनेगी। नीतीश ने जनता को धोखा दिया है। नीतीश आज जिस यूपीए के साथ गए हैं। उसकी केंद्र में सरकार रही है। उसने बिहार को क्या दिया है।
मोदी के नेतृत्व में बिहार का विकास हुआ है। बिहार में आज दंगा हो रहा है जनता से मेरा अनुरोध है कि आप हमारा समर्थन कीजिए और बिहार में बीजेपी की सरकार बनवा दीजिए। हम दंगों को बन्द करवाएंगे। हम कानून व्यवस्था का राज स्थापित करेंगे।