Home politics 2024 तक सभी विपक्षी नेताओं के पर होगी सीबीआई की कार्यवाही

2024 तक सभी विपक्षी नेताओं के पर होगी सीबीआई की कार्यवाही

45
0

देश– 2024 में लोकसभा चुनाव है। सत्ताधारी दल बीजेपी और विपक्ष जनता को लुभाने की कवायद में जुट गए हैं। विपक्ष नेता बार-बार विपक्ष एकता की बातें कर रहे हैं। विपक्ष का कहना है कि बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए हमें एकसाथ आना होगा।

वहीं अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव रामगोपाल यादव ने बीजेपी सरकार पर विपक्ष के नेताओं को जेल में डालकर दवाब बनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, लोकसभा चुनाव से पूर्व विपक्ष के सभी नेताओं के खिलाफ इनकम टैक्स विभाग और आयकर विभाग की जांच होगी। विपक्ष का कोई नेता नहीं बचेगा।
उन्होंने आगे कहा, भाजपा ने इतिहास से कुछ नहीं सीखा और न वह अभी कुछ सीख पाई है। जब इंदिरा गांधी ने विपक्ष के नेताओं पर हमला किया। उन्हें जेल में डाला तो उनके हाथ से सत्ता चली गई। वहीं इस वक्त जिस तरह की कार्यवाही हो रही है उत्तरप्रदेश में वह सभी को मालूम है कि किसके नेतृत्व में हो रहा है।
बता दें रामगोपाल यादव ने यह टिप्पणी बिहार में लालू प्रसाद यादव और रबड़ी देवी के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्यवाही पर टिप्पणी करते हुए दी है। लालू प्रसाद यादव के खिलाफ नौकरी के बदले जमीन के घोटले मामले में लालू प्रसाद यादव से सीबीआई ने दो सत्रों में पांच घंटे तक कार्यवाही की है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।