राजनीति– कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत की एक अदालत ने मोदी सरनेम केस में दो साल की सजा सुनाई। कोर्ट के इस फैसले से कांग्रेस नेता आग बबूला हों गए। जगह-जगह राहुल गांधी के समर्थन में प्रदर्शन किए गए।
वहीं कांग्रेस नेता नेता रेणुका चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मानहानि का केस दर्ज करवाउंगी। साल 2018 में जब मैं संसद में गई तो उन्होंने मुझपर शूर्पणखा कहकर टिप्पणी की थी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सम्बंधित एक क्लिप भी साझा की है।
वह ट्वीट करते हुए कहती हैं सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनको शूर्पणखा कहा था। अब मैं उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाउंगी। देखते हैं कोर्ट इस मामले पर कितनी तेजी से काम करता है।
जानें क्या था मामला-
राज्य सभा मे कार्यवाही चल रही थी। कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी 2018 में राज्य सभा की कार्यवाही के दौरान ठहाका लगाकर हस रही थीं। सभापति वेंकैया नायडू ने उन्हें इसके लिए रोका था। क्योंकि उनके ठहाकों से राज्य सभा की कार्यवाही बाधित हो रही थी। इसपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभापति से अनुरोध करते हुए कहा था कि आपसे प्रार्थना है कि रेणुका जी को कुछ मत कहिए रामायण सीरियल के बाद ऐसी हंसी सुनने का आज सौभाग्य मिला है।