देश- बॉलीवुड(Bollywood) में अपने अभिनय के बलबूते स्वयं को स्थापित करने वाले कलाकार शाहिद(Shahid Kapoor birthday) कपूर आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। शाहिद कपूर का जन्म 25 फरवरी 1981 में हुआ था।
शाहिद कपूर(Shahid Kapoor father) के पिता बॉलीवुड एक्टर पंकज कपूर(Bollywood actor pankaj Kapoor) और माता नीलम आज़मी(Neelam azami) है। फ़िल्म इंडस्ट्री(media industry) में अपना करियर बनाने के लिए शाहिद कपूर (Shahid Kapoor)को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी क्योंकि इंडस्ट्री (media industry) में एंट्री इन्हें विरासत में मिली थी।
हालाकि शाहिद कपूर (Shahid Kapoor)को लोगों का दिल जीतने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी और अपने अभिनय का जलवा दिखाना पड़ा। शाहिद कपूर(Shahid Kapoor) ने अपनी पढ़ाई दिल्ली से पूरी की और बैक स्टेज डांसर(staze dancer) के रूप में अपने करियर को उड़ान दी।
शाहिद कपूर(Shahid Kapoor) बेहद स्टाइलिश लुक के अभिनेता थे। पर्दे पर लोग इनकी मासूमियत के दीवाने थे। शाहिद कपूर(Shahid Kapoor) की शादी मीरा राजपूत(Meera Rajput) के साथ हुई है। शाहिद कपूर की लाइफ में 10 लड़कियां रही हैं। इनमें सोनाक्षी सिन्हा(Sonakshi Sinha), करीना कपूर(Kareena Kapoor), बिपाशा बसु(bipasha basu), प्रियंका चोपड़ा(Priyanka Chopra) का नाम शामिल हैं।
शाहिद कपूर(Shahid Kapoor)ने कई लोकप्रिय फ़िल्म, आर राजकुमार, पद्मावती(R.rajkumae, padmawati, jab we met, ishk wishk, Vivah), जब वी मेट, इश्क विश्क और विवाह में काम किया है। शाहिद की फ़िल्म विवाह ने इन्हें लोगों के दिलों तक पंहुचा दिया और अपने किरदार से यह आज भी लोगों के दिलों पर राज करते हैं।
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।