देश : बीते दिन रिजर्व बैंक ऑफ़ इण्डिया ने घोषणा की अब 2000 के नोट का सर्कुलेशन बैंक में नहीं होगा। जिन लोगों के पास 2000 के नोट हैं वह अपने नजदीक के किसी भी बैंक में जाकर नोट जमा करवा सकते हैं नोट आप 30 सितम्बर तक बैंक में जमा कर सकते हैं। आरबीआई ने सख्त निर्दश दिए हैं कि अब 2000 के नोट नहीं छापे जाएंगे।
जाने नोट बदलने के नियम-
आरबीआई के मुताबिक कोई भी व्यक्ति जिसके पास 2000 के नोट हैं वह 30 सितम्बर तक अपने नोट बैंक में बदल सकता है एक व्यक्ति एक बार में महज 20000 यानी 2000 के महज 10 नोट बैंक में बदल सकता है।
जानें कितने थे बाजार में नोट-
31 मार्च 2023 को 3.62 लाख करोड़ रुपये मूल्य के ही 2000 के नोट बाज़ार में चलन में थे. इन नोटों का सर्वाधिक सर्कुलेशन 31 मार्च 2018 को 6.73 लाख करोड़ रुपये था जो कुल नोटों का क़रीब 10 प्रतिशत है.
क्या बोला विपक्ष –
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम कहते हैं 2000 का नोट कभी सही नहीं था इसका उपयोग कभी भी आम आदमी द्वारा नहीं किया गया। लोगों ने बड़ी मात्रा में काला धन रखने के संदर्भ में इस नोट का उपयोग किया।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं – पहले उन्होंने कहा 2000 का नोट काला धन वापस लाने के लिए बंद किया अब कहते हैं नोट बंद होने से करप्शन खत्म होगा मैं इसलिए बार-बार कहता हूँ प्रधानमंत्री पढ़ा-लिखा होना चाहिए।