img

देश- एक तरफ राहुल गांधी कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी(Rahul Gandhi speech in Cambridge University) में भाषण देने गए और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) की वहां आलोचना भी की। वहीं अब जब राहुल गांधी(Rahul Gandhi) के भाई और बीजेपी सांसद वरुण गांधी(BJP leader Varun Gandhi) को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (Oxford University)में भाषण देने के लिए निमंत्रण भेजा गया तो उन्होंने इसे अस्वीकार कर दिया।

वरुण गांधी(, Varun Gandhi Oxford University) ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के निमंत्रण का जवाब देते हुए कहा, यह हमारे देश की बातें हैं। देश की अंदरूनी बातों को अंतरराष्ट्रीय मंच (international stage)पर साझा करना अनुचित है। बता दें ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (Oxford University)ने वरुण गांधी (Varun Gandhi)को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) के नेतृत्व में भारत सही मार्ग पर है या नहीं। इस विषय पर भाषण देने के लिए आमंत्रित किया था।
वरुण गांधी ने कहा, देश के प्रत्येक नागरिक के पास अपने विचार रखने का अधिकार है। लोकतंत्र में सभी को स्वतंत्रता मिली है। लेकिन ऐसे अंतराष्ट्रीय मंच पर देश की बात करना अनुचित है। यह मुख्य रूप से देश का अपमान होगा। देश के आंतरिक मुद्दों को विदेशी जमीन पर उठाना अनुचित है। भारत आज विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। भारत सही मार्ग पर है। इस तरह भारत के विषय अन्य देश मे बात करना अनुचित है।